8/13/07

भाषा कुञ्जीपटल बदलने हेतु बेहतर कुञ्जी

भाषा कुञ्जीपटल बदलने हेतु बेहतर कुञ्जी
Better Language Keyboard toggle key


श्रीश जी ने ईपण्डित पर तकनीकी आलेख
हैक - बरहा, कैफे हिन्दी आदि द्वारा एम एस‌ वर्ड में हिन्दी टाइप करना
में विण्डोज-एक्सपी के कण्ट्रोल पैनल में की-बोर्ड ले-आऊट जोड़ने की अच्छी तथा उपयोगी तकनीकी जानकारी प्रकाशित की है।

इसमें अपने अनुभव से एक और बेहतर कदम जोड़ने के लिए विवरण यहाँ दिया जा रहा है। यह देखा गया है कि अंग्रेजी तथा हिन्दी भाषा का कुञ्जीपटल बदलने के लिए डिफॉल्ट कुञ्जियों (default toggle-key) Left Alt+Shift का उपयोग करने से निम्नवत् समस्याएँ प्रकट होती है:

1. Left Alt+Shift दोनों कुञ्जियों को एक साथ दबाने से ही Language-Key-board बदलने का आदेश(command) सक्रिय होता है। यदि दोनों के एक साथ दबाने में पल-भर(a moment) भी इधर-उधर हो जाए, तो ये कुञ्जियाँ विण्डोज के अन्य डिफॉल्ट आदेशों को सक्रिय कर देती हैं। जो सबसे होनेवाली स्वाभाविक गलती है। अच्छे अनुभवी टाइपिस्ट से भी यह गलती बारम्बार हो जाती है।

अक्सर Alt कुञ्जी पहले दब जाती है और Shift कुञ्जी बाद में दबती है। एक-साथ नहीं दब पाने से अंग्रेजी से हिन्दी या हिन्दी से अंग्रेजी कुञ्जीपटल बदलने का कार्य सक्रिय नहीं हो पाता। बल्कि Alt कुञ्जी दबते ही चालू विण्डो (current window) का मीनू सक्रिय हो जाता है। इसके एक पल बाद Shift की दबने पर यह कुछ काम नहीं करती।

इसके बाद जिस भी कुञ्जी बटन/अक्षर दबता है, उससे सम्बन्धित मीनू की खिड़की खुल जाती है। उदाहरण के लिए
Alt+F .या Alt+f जो भी दब जाए, File menu (dropdown) सक्रिय हो जाता है।
Alt+E या Alt+e जो भी दब जाए, Edit menu (dropdown) सक्रिय हो जाता है।

और हिन्दी के अक्षर टाइप करना शुरू करने पर अन्य आदेश सक्रिय होकर कई प्रकार की गड़बड़ी पैदा कर देते हैं।

अतः इससे एक कदम और आगे जाकर निम्न प्रकार की settings बदलें
Advanced Key-settings में Change key sequence पर क्लिक करें।


इसपर एक नई विण्डो खुलेगी, जिसमें
Switch input languages के default बटनों पर क्लिक करके Control+Shift को चुनें।

तथा Switch keybaord layouts के डिफॉल्ट बटनों पर क्लिक करके Left Alt+Shift को चुनें।


क्योंकि विण्डोज-एक्सपी में यहाँ एक भाषा/लिपि के लिए कई कीबोर्ड लेआउट स्थापित (install) करने की सुविधा है, (जैसा कि ऊपर के चित्र में दो हिन्दी भाषा के लिए दो कुञ्जीपटल इन्स्टॉल दिखाई दे रहे हैं--

(1) Switch to Hindi- Devanagari - INS5(HRP)
और
(2) Swith to Hindi - Hindi Indic IME 1 (V 5.0)

लेकिन एक उपयोक्ता (user) को एक ही भाषा का विकल्प कीबोर्ड लेआउट बदलने की जरूरत शायद ही कभी पड़ती है। जबकि अंग्रेजी और हिन्दी के बीच कुञ्जीपटल को बदलने की जरूरत बारम्बार पड़ती है। इसके लिए Left Alt+shift के बदले Control+Shift दबाना ज्यादा सुविधाजनक, त्रुटिहीन एवं समस्यारहित होता है।

अतः भाषा/लिपि का कुञ्जीपटल बदलने (toggle) करने के लिए Contrl+Shift बटनों का विकल्प ही चुनना और विकल्प की-बोर्ड लेआऊट बदलने के लिए Left Alt+Shift बटनों का विकल्प चुनना कहीं अधिक सुविधाजनक होगा।